एएनसी स्टाफ डबवाली द्वारा पी.ओ काबू
Dabwali News
डबवाली -एएनसी स्टाफ डबवाली टीम ने एक पी.ओ.को काबू किया है ।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एएनसी स्टाफ प्रभारी निरीक्षक चान्द सिंह सुरेन्द्र ने बतलाया कि पकड़े गए आरोपी पी.ओ.की पहचान सुरेन्द्र सिंह उर्फ छिन्दा पुत्र हरजीन्द्र सिंह वासी अबूब शहर के रूप में हुई है जो आरोपी पी.ओ. को अभियोग नम्बर 493/2023 धारा 174-A भा.द.स. थाना सदर डबवाली में गिरफतार किया है । इससे पहले आरोपी माननीय अदालत से अभियोग न.162/2018 एनडीपीएस एक्ट में पी.ओ. घोषीत था । आरोपी पी.ओ. हरजीन्द्र को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment