धान की पराली जलाने पर गाँव तारुआना में एक किसान पर थाना कालांवाली में एफआईआर दर्ज

डबवाली नवम्बर 25 पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार पुलिस जिला डबवाली में थाना कालांवाली के अन्तर्गत आने वाला गाँव तारुआना के एक किसान के खिलाफ अपने खेत में धान की पराली को जलाने एफआईआर दर्ज की गई ।इस सम्बन्ध में प्रबन्धक अफसर थाना कालांवाली ने बताया कि गुप्त सुचना मिली की गाँव तारुआना में एक किसान ने अपने खेत में धान की पराली को आग लगा रखी है पुलिस पार्टी जब मौका पर पहुची तो पता चला कि वकील सिंह पुत्र सरुप सिंह वासी तारुआना द्वारा अपने खेत में धान की पराली मे आग लगाई हुई है जो वकील सिंह ने अपने खेत में धान की फसल की पराली में आग लगाकर उपायुक्त महोदय के आदेश क्रमाक न.2723/ विविध दिनांक 05.10.2023 की व धारा 188,278 IPC व 3 वायु बचाव एंव प्रदुषण नियन्त्रण अधिनियम 1981 की अवेहलना की जाने पर अभियोग दर्ज करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई