थाना औंढा पुलिस ने रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी देने पर दो को किया शामिल जांच
डबवाली, नवम्बर 24 - पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार, उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के कुशल नेतृत्व में विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना औंढा पुलिस ने एक व्यक्ति को शामिल जांच किया।
प्रभारी थाना औंढा निरीक्षक अनील कुमार ने बताया कि अभियोग नम्बर 229 दिनांक 10.11.2023 धारा 323/506/341/34 भा.द.स में आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ चिन्टु पुत्र जगननाथ वासी हिसार रोड़ सिरसा को शामिल जांच किया गया है। आरोपी ने 19.11.2023 को अपने ट्रक नंबर HR 46C 1889, 12 चक्का को गफलत और लापरवाही से चलाकर मोटरसाइकिल नंबर HR 94 7495 पर टक्कर मारी जिससे मोटरसाइकिल चालक दलजीत सिह पुत्र देवकिशन वासी सालमखेङा की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। चालक को बाद हिदायत मुनासिब हिदायत फारीग किया गया।
No comments:
Post a Comment