थाना कालांवाली ने अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
डबवाली, नवम्बर 25 - पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशन में और उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) के नेतृत्व में, अवैध शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए, थाना कालांवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।आरोपी दिनांक 12 नवंबर 2023 को दिवाली के दिन रात को अपनी बुलेरो गाड़ी में 60 बोतल शराब छोड़कर अन्धेरे का फायदा उठाते हुए मौका से फरार हो गया था।प्रबंधक अधिकारी थाना कालांवाली उप निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरमीत सिंह, पुत्र मेजर सिंह, वासी अबुबशहर डबवाली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि स.उप निरीक्षक ओमप्रकाश ने अपनी पुलिस टीम के साथ एफसीआई गोदाम के पास गस्त पड़ताल करते समय एक गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद आज उसकी गिरफ्तारी की गई है। आरोपी गुरमीत से शराब बरामद होने पर थाना कालांवाली में अभियोग दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment