महिला थाना डबवाली ने दहेज उत्पीड़न , मार पिटाई करने व जान से मारने की धमकी देने पर एक को किया गिरफतार तस्वर
डबवाली -पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार (अपराध) के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए महिला थाना डबवाली में एक व्यकित को किया गिरफतार तस्वर ।इस सम्बन्ध में प्रभारी महिला थाना डबवाली निरीक्षक सीमा ने बतलाया कि यह अभियोग रंजु पत्नी विकास व पुत्री बाबू राम वासी डबवाली कि शिकायत पर दर्ज किया गया था । जिसकी जांच महिला स.उप.नि. विरपाल कौर द्वारा अमल में लाई गई । दौराने जांच महिला स.उप नि. द्वारा अभियोग में नामजद आरोपी विकास कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार उर्फ छिन्द्र वासी वार्ड न.12 रामा मन्डी जिला भटिन्डा को गिरफतार तस्वर करके बाद हिदायत मुनासिब फारिग किया गया ।
No comments:
Post a Comment