थाना बडागुढा पुलिस ने रास्ता रोककर मार पिटाई करने के मामले में दो आरोपीयों को किया गिरफतार तस्वर
डबवाली नवम्बर 25 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित/भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर डबवाली पुलिस ने रास्ता रोककर मार पिटाई करने के मामले मे दो आरोपीयों को गिरफतार तस्वर किया है ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना बडागुढा ने विस्तारपुर्वक बताया कि अभियोग न.शिकायत कर्ता की शिकायत पर अभियोग न.165/2023 दर्ज किया गया था । जो जांच के दौरान आरोपी नामजद आरोपी राकेश कुमार , राहुल उर्फ काका पुत्रान सन्तलाल वासीयान पन्जुआना को गिरफतार तस्वर किया गया है । दोनो आरोपीयों को गिरफतार तस्वर किये जाने उपरान्त बाद हिदायत फारिग किया गया ।
No comments:
Post a Comment