पी.ओ. स्टाफ डबवाली द्वारा एक पी.ओ. काबू

डबवाली नवम्बर 28 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री राजेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो/बेल जम्परो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पी.ओ. स्टाफ डबवाली की टीम ने एकपी.ओ.को काबू किया है ।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी पी.ओ. स्टाफ उप नि. विकास ने बताया कि सुचना के आधार पर एक पी.ओ. को पथराला पजांब से काबु किया गया है । उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपी पी.ओ. की पहचान रामपाल सिंह पुत्र गुरजंट वासी पथराला पंजाब के रूप में हुई है । आरोपी रामपाल के खिलाफ अभियोग नम्बर 558/2023 धारा 174-A थाना शहर डबवाली दर्ज रजिस्टर है । आरोपी पहले माननीय अदालत के आदेशानुसार एनआईए एक्ट में पी.ओ. घोषित था । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा ।



PO Staff in Dabwali Capture a PO

Dabwali , November 28 - Under the guidance of Dabwali 's Police Superintendent and the skilled leadership of Deputy Police Superintendent Mr. Rajendra Kumar, the Police Operational Staff in Dabwali successfully apprehended a Public Offender (PO) as part of a special campaign against desired fugitives and bail jumpers in various cases.

Providing detailed information, the head of the Police Operational Staff, Deputy Sub-Inspector Vikas, mentioned that based on the provided information, a Public Offender was apprehended from Pathrālā, Punjab. He stated that the identified arrested suspect, Ram Pal Singh, son of Gurjant from Pathrālā, Punjab, has had charges filed against him under case number 558/2023, section 174-A at Dubbawali City Police Station. The accused, as per the orders of the honorable court, was deDabwali clared under the National Identification Act (NIA). The accused will be presented in the honorable court for further proceedings.

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई