फसल अवशेष पराली को जलाने वालों पर होगी सख्त कानूनी कार्यवाही:सुमेर सिंह, पुलिस अधीक्षक डबवाली

डबवाली के पुलिस अधीक्षक सुमेर सिंह ने फसल अवशेष पराली को जलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पराली को आग न लगाने पर निर्भर करना चाहिए और इस बारे में लोगों को जागरूक करने की अपील की।उन्होंने बताया कि नियमों और आदेशों का उल्लंघन करने पर पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी, और जिला उपायुक्त ने धारा 144 के तहत उपाय भी दिया है।उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी पराली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। इस बार भी पराली में आग लगाने के मामलों में भूमि मालिकों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। उन्होंने बताया कि धारा 188, 278 और भारतीय वायु बचाव एवं प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम की अवहेलना के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीमें जिला प्रशासन के साथ मिलकर रैड जोनों में निगरानी बनाए रख रही हैं। वह लोगों से अपील करते हुए कहा कि पराली जलाने से वायु प्रदूषण होता है और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। उन्होंने किसानों को यंत्रों का प्रयोग करने की सलाह दी ताकि पराली प्रबंधन में सहायता मिल सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई