महिला थाना डबवाली ने छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी के मामले में एक आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार किया शामिल जांच
डबवाली, नवम्बर 25 - पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशन में और उप-पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में, महिला थाना डबवाली ने विभिन्न मामलों में भगौड़ों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी के मामले में एक आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार शामिल जांच की।इस बारे में प्रभारी महिला थाना डबवाली ने बताया कि शिकायतकर्ता ने दिनांक 14 नवंबर 2023 को थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर अभियोग नम्बर 26/2023 दर्ज किया गया था। अभियोग में नामजद आरोपी सुखमन्दर सिंह, पुत्र मघर सिंह, वासी डबवाली को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार शामिल जांच करके बाद हिदायत दी गई।
No comments:
Post a Comment