थाना औंढा पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने पर एक को किया शामिल जांच

डबवाली नवम्बर 24, पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना औंढा पुलिस ने एक व्यक्ति को शामिल जांच किया।प्रभारी थाना औंढा निरीक्षक अनील कुमार ने बताया कि अभियोग नम्बर 239 दिनांक 19.11.2023 धारा 279/337/427/304A भा.द.स में आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ चिन्टु पुत्र जगननाथ वासी हिसार रोड़ सिरसा को शामिल जांच किया गया है। आरोपी ने 19.11.2023 को अपने ट्रक नंबर HR 46C 1889, 12 चक्का को गफलत और लापरवाही से चलाकर मोटरसाइकिल नंबर HR 94 7495 पर टक्कर मारी जिससे मोटरसाइकिल चालक दलजीत सिह पुत्र देवकिशन वासी सालमखेङा की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। चालक को बाद हिदायत मुनासिब हिदायत फारीग किया गया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई