महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सीमा ने आज डीएवी स्कूल डबवाली में विद्यार्थियों को जागरूक किया

Dabwali News डबवाली नवम्बर 29 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली राजेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व मे महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सीमा ने आज डीएवी स्कूल डबवाली में विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, महिला विरुद्ध अपराध, नशा बारे व 112 app के महत्व के बारे में जागरूक किया गया ।
साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सीमा ने कहा कि हम टेक्नोलॉजी के दौर में इतने तेजी से विकास कर रहे है, कि इसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जितनी तेजी से हम इस डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे है उतनी ही हम लोगों की इंटरनेट पर निर्भरता भी बढ़ रही है,इसलिए साइबर क्राइम से बचने के लिए खुद को जागरुक करें । इस संबंध में सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है । थाना प्रभारी ने डीएवी स्कूल में उपस्थित मौजुद छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि व्हाट्सएप या ई-मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और बैंक संबधी किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा न करें, क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं । महिला थाना प्रभारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी से कहा कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को घर बैठे हजारों व लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर से बैंक सम्बधित जानकारी हासिल कर ठगी का शिकार कर सकते है,इसलिए फर्जी लिंक से सावधान रहें । उन्होंने कहा कि आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुंरत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।उन्होने मौजुद छात्राओं को उनके अधिकारों व महिला विरुद्ध अपराध के बारे सजग किया गया। दुर्गा शक्ति ऐप इंस्टॉल करवाई गई और इसे ऑपरेट करने बारे बताया गया। साइबर क्राइम और बचाव बारे बताया गया। महिलाओ को जागरूक कर उन्हें “दुर्गा शक्ति” एप और हेल्पलाइन नंबर-1091 और 181 के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति गलत व्यवहार करता है तो बेझिझक पुलिस को शिकायत दें। इसके लिए उन्हें कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। युवतियों को बस अपने मोबाइल से “दुर्गा शक्ति” एप का प्रयोग करना है। इसके चंद मिनट बाद पुलिस की टीम उनके पास होगी। इस एप की विशेष बात यह है कि आप इस पर रजिस्ट्रेशन के बाद पूरे प्रदेश में कहीं भी यदि अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है तो इसमें दिए गए लाल बटन को प्रयोग कीजिए, जल्द से जल्द डीएसआरएएफ के सबसे नजदीकी प्वाइंट से आपको सहायता पहुंचाई जाएगी। इसके अतिरिक्त महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर भी कॉल कर सकते हैं।थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सीमा ने बताया डबवाली के स्कूल व कॉलेज की छात्राओं तथा कामकाजी तथा अन्य महिलाओं को डायल-112 सेवा से जोड़ा जा रहा है और सभी छात्राओं को ऐप डाउनलोड करने करने बारे अवगत करवाया । डायल -112 से जुड़ने पर जब भी कोई महिला ई-रिक्शा या ऑटो रिक्शा में सवार होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी तो डायल 112 उसका बैक अप लेगी कि उक्त महिला घर सही सलामत पहुंच गई है या नहीं। उन्होने बताया कि लगभग डबवाली के सभी आटो व ई रिक्शा चालको का रजिस्ट्रेशन तथा वेरिफिकेशन हो गया है । इस धंधे से जुड़े अपराधिक तथा नशेड़ी प्रवृत्ति लोगों का पर्दाफाश होगा वहीं इस धंधे से जुड़े स्वत छवि के लोगों का मनोबल भी बढ़ेगा । डबवाली की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जगह-जगह जिला पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनके अधिकारों, महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है, तथा डबवाली एरीया के स्कूलो तथा कॉलेजो के आसपास सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं व पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार स्कूल और कॉलेज के सुबह खुलने तथा छुट्टी होने के समय सुरक्षा की दृष्टि से पुरी सावधानी बरती जा तथा वहां पर घूम रहे आवारा किस्म के लोगों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा । इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी ने बच्चों के अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें तथा उन्हें शिक्षा, खेलकूद तथा अन्य समाज हित की गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई