"नशा खत्म करने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी –पुलिस अधीक्षक डबवाली"

डबवाली नवम्बर 21,पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशानिर्देशानुसार में उप पुलिस अधीक्षक डबवाली मुख्यालय श्री राजेन्द्र सिंह ने अपनी टीम सहित गाँव अबुबशहर का ग्रामीण भ्रमण किया तथा ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याए सुनी व जल्द ही समाधान का आश्सन दिया।"
"उप पुलिस अधीक्षक ने गांव में सभी को ग्राम प्रहरी के बारे में बताया और कहा गया की आपके गांव का प्रहरी , गांव की कोई भी समस्या हो चाहे वृद्ध को या महिला बच्चे,लड़कियों को तो आप तुरंत अपने प्रहरी को बताए नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है, इसे मिटाने के लिए जन आंदोलन की जरूरत है।"
"उप पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने गांव अबूबशहर में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए व्यक्त किए।"
"इस अवसर पर ए डी जी पी कार्यलय हिसार मण्डल हिसार की तरफ़ से ज़िला सिरसा की ड्रग्स मुक्त टीम ने स्टेट एक्शन प्लान के तहत मौजुद थी जिनके द्वारा डोजियर फॉर्म पहले भरे हुए थे उनको 5 दिन की दवाई दिलवाई गई गाँव अबूबशहर में कुल 46 डोजीयर फार्म भरे जा चुके है

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई