"सरकारी अस्पताल के पास नशीली गोलियों की बिक्री: पुलिस ने किया कड़ी कार्रवाई"

डबवाली-पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार, CIA डबवाली की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर डबवाली सरकारी अस्पताल के सामने सन्धा मैडीकल पर नशीली गोलीयां मिलने पर की मैडीकल सील
"सीआईए स्टाफ ने बताया कि गुप्त सुचना के बाद तत्पर पुलिस ने मैडीकल को चैक किया और वहां से नशे की 20 पते और 14 गोलीयां सिगनेचर के साथ मिलीं। इसके बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई और मैडीकल को सील कर दिया गया।सन्धा मैडीकल के सचांलक रिन्कु पुत्र बुटा राम वासी राजपुरा के खिलाफ थाना शहर डबवाली में अभियोग भी दर्ज किया गया है । आने वाले समय में भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी और नशीली गोलीयां बेचने वालों को किसी भी स्थिति में बचा नहीं जाएगा।"

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई