PO स्टाफ डबवाली द्वारा एक पी.ओ. काबू
डबवाली नवम्बर 09 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो/बेल जम्परो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए PO स्टाफ डबवाली की टीम ने एक पी.ओ.को काबू किया है ।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी PO स्टाफ उप नि. विकास ने बताया कि कि वह अपने स्टाफ के साथ गस्त पड़ताल जुराईम बस अड्डा डबवाली में मोजूद था जो सुचना के आधार पर एक पी.ओ. को काबु किया है । पकड़े गये आरोपी पी.ओ. की पहचान जसबीर सिंह उर्फ बबु पुत्र बीकर सिंह वासी पन्नीवाला मोरीका के रूप में हुई है आरोपी जसबीर को मुकदमा न.542 दिनांक 31.08.2023 धारा 174 ए भा.द.स.थाना शहर डबवाली में काबु किया गया है आरोपी पहले NIT ACT में माननीय अदालत से पी.ओ. घोषित था । जिसको माननीय अदालत मे पेश करके आदेशानुसार बन्द जेल सिरसा करवाया गया
No comments:
Post a Comment