SSP डबवाली श्री राजेन्द्र कुमार ने अपनी टीम के साथ गाँव जगमालवाली व गदराना में किया ग्रामीण भ्रमण व जागरूकता कार्यक्रम
डबवाली नवम्बर ,29 पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री सुमेर सिंह के दिशानिर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री राजेन्द्र कुमार ने कालावांली ऐरीया में अपनी टीम सहित गाँव जगमालवाली व गदराना का ग्रामीण भ्रमण किया। तथा ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याए सुनी। इस मौके प्रबंधक अफसर थाना कालांवाली उप निरीक्षक रामफल व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजुद रहे ।
गांव में सभी को ग्राम प्रहरी के बारे में बताया और कहा गया की आपके गांव का प्रहरी , गांव की कोई भी समस्या हो तो आप तुरंत अपने प्रहरी के माध्यम से पुलिस को बताए । प्रहरी के माध्यम से आप कोई भी सूचना दे सकते जिसमे कोई नशा तस्कर और अन्य अवैध धन्धो में शामिल लोग इत्यादि हो । जो सूचना देगा उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा। गांव में शराब पीकर परिवार व बच्चों के साथ कोई झगड़ा या मारपीट करता है तो उसकी सूचना आप तुरंत प्रहरी को दो या डायल 112 पर कॉल करें l उप पुलिस अधीक्षक ने गाँव में मौजुद बुजर्ग व्यक्तियों से बातचीत की गई व नौजवानों को नशे से दूर रहने बारे प्रेरित किया lगांव के आपराधिक क़िस्म के व्यक्तियों बारे जानकारी हासिल की गई तथा हिस्ट्री शीटर के बारे पूछा । पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सर्दी का मौसम आ गया जिसमे पशु चोरी, वाहन चोरी, फसल चोरी आदि की गांवो में बढ़ने की संभावना है । पुलिस इस बारे गश्त बढ़ा रही है और इसके लिए गांवो में ठीकरी पहरा शुरू करने बारे गांव वालों को कहा गया । प्रबंधक थाना कालांवाली को गाँव से संबंधित मामलों में न्याय संगत व क़ानून संगत कार्यवाही करने बारे निर्देश दिये गये । गाँव वालों ने भी पुलिस का हर सम्भव से सहयोग का आश्वासन दिया l
No comments:
Post a Comment