पुलिस चौकी चौटाला द्वारा 09 बोतल देशी शराब सहित व्यक्ति को काबू करने में पुलिस की सफलता
डबवाली, 01 दिसम्बर: पुलिस अधीक्षक और उप-पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में, डबवाली पुलिस ने एक अवैध शराब तस्कर के खिलाफ विशेष अभियान के अंतर्गत चौकी चौटाला द्वारा दौराने गस्त पड़ताल अपराध के माध्यम से एक व्यक्ति को 09 बोतल देशी शराब सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।प्रभारी चौंकी चौटाला ने बताया कि शिकायत के आधार पर उनकी पुलिस टीम ने गाँव आशा खेड़ा में गस्त पड़ताल कार्रवाई की और एक व्यक्ति को 09 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया गया। आरोपी सुरजीत कुमार, जिन्हें जिता के नाम से भी जाना जाता है, आशा खेड़ा के निवासी हैं।आरोपी सुरजीत से शराब बरामद होने पर, थाना सदर डबवाली ने उनके खिलाफ धारा 497 (अवैध शराब बरामद करने का मामला) और धारा 61(a)/4/20 EX Act के तहत कार्रवाई करते हुए उपयुक्त कानूनी प्रक्रिया शुरू की है।
No comments:
Post a Comment