गोल चौक पर लगी 15 लाख की ट्रैफिक लाइट्स के उद्घाटन के बाद बंद ,टाइमिंग सही न होने से ट्रैफिक व्यवस्था में व्यवस्था चरमराई
डबवाली न्यूज़ नेटवर्क
डबवाली के ऐतिहासिक सिल्वर जुबली चौराहे पर नगर परिषद ने 15 लाख रुपए की लागत से ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक लाइट्स लगाई थी। इस उद्घाटन को नगर परिषद के अध्यक्ष टेकचंद छावड़ा ने किया था।लेकिन इसके बाद कुछ ही समय में ही ट्रैफिक पुलिस को इन लाइट्स को बंद करना पड़ा। इस चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की बजाय व्यवस्था चरमराई गई। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि लाल और हरी बत्तियों की टाइमिंग सही न होने के कारण ट्रैफिक जाम हो रहा है। हरी बत्ती का टाइम बहुत कम है जबकि लाल बत्ती का टाइम बहुत ज्यादा है जिसके कारण चारों ओर जाम की स्थिति बनी हुई है।इसलिए फिलहाल इन बतियों को बंद कर दिया गया है और जल्द ही नगर परिषद से संपर्क करके इसका समाधान किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक कंट्रोल करने में काफी मुश्किल हो रही है।
एक पलिस कर्मी ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर कहां चौक की बनावट बेहद गलत है। और अब नगर परिषद ने जल्दबाजी में बत्तियां भी सही जगह पर नहीं लगाई है। जिस कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। आपको बता दें कि आज उद्घाटन के मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष टेकचंद छाबड़ा ने कहा था की इन लाइटों पर 15 लाख रुपया खर्च आया है और ऐसे ही लाइट्स शहर के अन्य रोड्स पर भी लगाई जाएगी । जिस से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं रहेगी लेकिन उनके इस बयान के चंद मिनट बाद ही ट्रैफिक लाइट्स के कारण गोल चौक पर जाम की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते ट्रैफिक लाइट्स को एक बार बंद करना पड़ा है।यह तो आने वाला है समय ही बताएगा की ऊंट किस करवट बैठता है। अब समस्या का हल ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment