ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी द्वारा 24 दिसंबर को डबवाली में लगाया जाएगा कैंसर जागरूकता शिविर

कैंसर रोग विशेषज्ञ डाक्टर परविंदर संधु करेंगे आमजन को कैंसर से बचाव के बारे में जागरूक
डबवाली-ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी डबवाली के सदस्यों की एक अहम बैठक प्रधान परमजीत कोचर की अध्यक्षता में वरच्युस भवन में हुई। इसमें उपस्थित सदस्यों ने विचार विमर्श के बाद डबवाली में एक कैंसर जागरूकता शिविर लगाने का निर्णय लिया। शिविर आयोजन के लिए सर्वसम्मति से भारत भूषण वधवा को प्रोजेक्ट चैयरमैन बनाया गया।बाद में शिविर की विस्तृत रूपरेखा तय की गई। संस्था के वरिष्ठ सदस्य रवि मोंगा ने बताया कि उक्त शिविर श्री शिव शांति चैरिटेबल ट्रस्ट, डबवाली (रजि.) के सहयोग से श्री मति शांति देवी वधवा की स्मृति में आगामी 24 दिसंबर, रविवार को सुबह 11 बजे नई अनाज मंडी रोड़ पर स्थित अरोड़वंश आदर्श विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट चेयरमैन भारत भूषण वधवा ने बताया कि अरोड़वंश युवा मंच के साथ मिलकर लगाए जा रहे इस शिविर में बठिंडा से एडवांस्ड कैंसर इंस्टीट्यूट से कैंसर रोग विशेषज्ञ डाक्टर परविंदर संधु (एसोसिएट प्रोफेसर सर्जिकल ओंकोलोजी) द्वारा आमजन को कैंसर से बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैंसर जैसी नामुराद बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक करना है। इस बात को ध्यान में रखते हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि संस्था के सभी सदस्य शिविर में अधिक से अधिक पुरुष, महिलाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए डबवाली इलाके में व्यापक प्रचार करने के साथ-साथ लोगों को व्यक्तिगत संपर्क अभियान चलाकर भी शिविर में आमंत्रित किया जाएगा। इस मौके पर संस्था के सलाहकार ओमप्रकाश सचदेवा एवं टीकम जग्गा ने कहा कि पूरे इलाके में कैंसर की जानलेवा बीमारी काफी पांव पसार चुकी है। बड़ी संख्या में ऐसे मरीज हैं जो पर्याप्त जानकारी के अभाव में इस बीमारी की चपेट में आकर अपना इलाज करवा रहे हैं। ऐसे में लोगों को बचाव के उपायों के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके। यदि किसी को यह बीमारी हो भी जाए तो प्रथम स्टेज में ही उसे पता चले ताकि समुचित इलाज संभव हो और उसकी जान बच सके। उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों को इस नेक काम में जुट जाने का आह्वान किया। वहीं, शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस पर सभी सदस्यों ने भी शिविर आयोजन में अपना पूरा योगदान देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर रमेश सेठी, टीकम जग्गा, नरेश सेठी, रवि मोंगा, संजीव ग्रोवर, राजीव अरोड़ा, अमित राज मेहता, हैप्पी मोंगा, अंशुल ग्रोवर, प्रवीण मोंगा, अनिल मेहता, सत्य भूषण ग्रोवर, जितेंद्र अरोड़ा, विंकल मेहता, दविंद्र धींगड़ा, महेश नारंग एवं अरोड़वंश युवा मंच के प्रधान वरिंद्र सेठी पाली एवं परमजीत मोंगा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई