39 मीटर लंबा 416 टायरों वाला ट्राला सिल्वर जुबली चौक क्रॉस कर हुआ पंजाब में प्रवेश


डबवाली: आज सुबह 7 बजे, सिल्वर जुबली चौक से बठिंडा रोड पर 416 टायरों वाले ट्रक ने महाप्रयास के साथ पार किया। यह ट्रक अब हरियाणा से पंजाब में पहुंच चुका है।
इस दौरान, सभी लोग इस बड़े ट्रक को देखने के लिए डबवाली के सिल्वर जुबली चौक पर अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते रहे। बता जाए, यह ट्रक गुजरात के कांडला पोर्ट से लगभग 11 महीने पहले निकला था और इसका गंतव्य है पंजाब के बठिंडा रिफाइनरी। इसमें न केवल 4, 6, या 10, बल्कि 416 टायर्स भी हैं।ट्राले को दो ट्रक आगे बढ़ाते हुए एक ट्रक पीछे से धकेल रहा है।इस ट्रक को लेकर पहले ही ऐतिहासिक सिल्वर जुबली चौंक से बठिंडा रोड पर चढ़ाने की योजना बना रखी  थी। शुक्रवार को बठिंडा गोल चौक के पास स्लिप रोड के डिवाइडर और मेन रोड के डिवाइडर को हटाकर इसे गुजारने का रास्ता खोला गया था।बिजली  निगम की तरफ से 11,000 वोल्ट की वायर सहित सिरसा रोड और बठिंडा रोड पर लगे सूचना बोर्ड भी हटाए गए थे। अनुमान है कि आगामी सप्ताह में यह ट्रक पंजाब की बठिंडा रिफाइनरी पहुंच जाएगा। इस इवेंट के साथ ही उत्तर भारत में सबसे बड़े रिएक्टर को लेकर यह ट्रक और भी दर्शनीय हो गया है। ट्रक के साथ यात्रा कर रहे इंजीनियर दिलीप दुबे ने बताया कि इस ट्रक पर एक इक्विपमेंट लोड किया हुआ है, जिसे रिफाइनरी में लगाया जाएगा। इस बाहुबली ट्रक को खींचने के लिए दो ट्रक आगे और एक ट्रक पीछे चल रहा है, जिसमें 25 से 30 लोग हैं जो ट्रक को आगे बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं। यह ट्रक दिन में लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय करता है और इसे रोजाना चलाया जाता है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई