442 मृतकों को आत्मिक शांति के लिए करवाए जायेंगे श्री सुखमणि साहब के पाठ के भोग व हवन यज्ञ

डबवाली, 12 दिसंबर--डबवाली अग्निकांड की 28वीं पुण्यतिथि को 23 दिसंबर को डबवाली अग्निकांड स्मारक में मनाई जाएगी। हादसे का काल ग्रास बने 442 लोगों को श्रद्धांजलि स्वरूप श्री सुखमणि साहब के पाठ के भोग व हवन यज्ञ करवाया जाएगा।पुण्यतिथि समारोह की तैयारी के संदर्भ में अग्निकांड पीड़ित संघ की एक बैठक मंगलवार को स्मारक में हुई। डबवाली अग्निकांड पीडित संघ के महासचिव विनोद बांसल ने बताया कि पुण्यतिथि समारोह में स्कूली छात्रों द्वारा धार्मिक भजनों व गीतों के जरिए हादसे की दिवंगत आत्मायों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये जायेंगे। हादसे वाले समय बाद दोपहर 1:47 बजे दो मिंट का मौन रख कर 442 बिछुड़ी रूहों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस अवसर पर विनोद बांसल, शमशेर सिंह बुट्टर, रमेश सचदेवा ‘आचार्य’, इक़बाल सिंह शांत, राजीव वढेरा, बलविंदर सिंह, रघुबीर शर्मा, मोहित शर्मा, सुच्चा सिंह, सुरिंदर कालड़ा, रमेश बागला, कुलवंत सिंह व अन्य मौजूद थे।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई