सुपर-50 कक्षा में पढ़कर आईआईटीयन बने गांव मुन्नावाली के छात्र प्रवीण को 18 लाख रुपए पैकेज में जॉब मिली
प्रवीण के माता-पिता ने मिठाई खिलाकर कहा, वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ का बहुत-बहुत धन्यवाद
डबवाली-डबवाली इलाके के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ द्वारा सफलतापूर्वक संचालित की जा रही सुपर-50 कक्षा में पढ़कर आईआईटीयन बने गांव मुन्नावाली के छात्र प्रवीण का 18 लाख रुपए वार्षिक के बड़े पैकेज में टेस्ला कंपनी में चयन हुआ है। प्रवीण की इस उपलब्धि पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ का आभार जताने के लिए प्रवीण के माता पिता सरोज देवी व श्योपत राम रविवार को डबवाली आए व बीएड कॉलेज में चल रही सुपर-50 कक्षा में पहुंचकर वहां पढ़ रहे बच्चों व उपस्थित संघ सदस्यों तथा अध्यापकों को मिठाई खिलाई। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के साथ-साथ सुपर-50 कक्षा में प्रवीण को पढ़ाने वाले अध्यापकों कुलदीप सिंह, ज्ञान चंद, अंकुश बिश्नोई, राजेश बांसल व श्रुति का भी धन्यवाद किया। श्योपत राम ने कहा कि प्रवीण की इस सफलता में वरिष्ठ नागरिक संघ की सुपर-50 कक्षा का अहम योगदान है। इसमें चयनित होने के बाद ही प्रवीण का आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त हुआ एवं वह अपनी मंजिल तक पहुंच पाया।
इस अवसर पर संघ के प्रधान सुरेंद्र मित्तल व सचिव शशिकांत शर्मा ने बताया कि सुपर-50 में कोचिंग करने के बाद वर्ष 2019 में प्रवीण का चयन प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सुपर-100 में आईआईटी की निशुल्क कोचिंग के लिए चयन हो गया। प्रवीण ने वहां भी पढ़ाई में खूब मेहनत की जिससे आईआईटी दिल्ली में उसका एडमिशन हुआ। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी उन्हें सम्मानित कर शुभकामनाएं दी। अब आईआईटी संस्थान से कोर्स करने के बाद टेस्ला कंपनी में 18 लाख रुपए वार्षिक पैकेज पर उसे जॉब मिल गई है जोकि वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के साथ-साथ पूरे डबवाली इलाके के लिए गर्व की बात है। आईआईटी संस्थान तक पहुंच कर बड़े पैकेज में जॉब पाने वाला प्रवीण डबवाली इलाके के किसी सरकारी स्कूल का पहला विद्यार्थी है। उन्होंने इस बड़ी उपलब्धि पर श्योपत राम व सरोज देवी को बधाई देते हुए प्रवीण के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
संघ के वरिष्ठ सदस्य परमजीत कोचर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को कोचिंग देकर उनकी प्रतिभा को निखारना व उन्हें उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन करते हुए उनका हर प्रकार से सहयोग करना ही सुपर-50 कक्षा का उद्देश्य है। जब इसमें पढ़ने वाले बच्चे अपने मुकाम तक पहुंचते हैं तो सुपर-50 कक्षा का संचालन सफलता के साथ सार्थक हो जाता है। वहीं, सुपर-50 कक्षा में पढ़ रही छात्रा महक ने कहा कि प्रवीण की इस उपलब्धि से सभी बच्चों को बहुत प्रेरणा मिली है। वे भी मेहनत से पढ़ाई कर अपने करियर के उच्च मुकाम तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर प्रधान सुरेंद्र मित्तल को भी उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई। मौके पर जगदीप नागपाल, कृष्ण कुमार नैन व अजय ग्रोवर भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment