थाना बडागुढा पुलिस ने घर में घुसकर मार पिटाई करने व जान से मारने की धमकी देने के एक के एक पुराने मामले में एक को किया गिरफतार
डबवाली दिसम्बर 25 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री राजेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित/भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना बडागुढा पुलिस द्वारा घर में घुसकर मार पिटाई करने व जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में एक को किया गिरफतार तस्वर । इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये प्रबन्धक अफसर थाना बडागुढा ने बताया कि दिनाकं 31.03.2023 को पिड़ीत के ब्यान पर अभियोग दर्ज किया गया था जांच के दौरान पुलिस को सफलता मिली है गिरफतार तस्वर किये गये आरोपी की पहचान जगजीत सिंह उर्फ केता पुत्र गुलाब सिंह वासी झिड़ी के रुप में हुई है ।
No comments:
Post a Comment