थाना शहर डबवाली को हत्या के प्रयास में मिली सफलता

डबवाली नवम्बर 30 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री राजेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित/भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर डबवाली के अन्तर्गत आने वाली चौकी गोल बाजार को हत्या के प्रयास के एक मामले मे मिली सफलता और वारदात में प्रयोग कि गई फट्टी भी बरामद की गई ।इस सम्बन्ध में प्रभारी चौकी गोल बाजार महिला सब इन्सपैक्टर राजकौर ने बताया कि थाना शहर डबवाली में जान से मारने की धमकी देने व हत्या के प्रयास के मामले में सफलता मिली है आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई एक लकड़ी की फट्टी बरामद की गई । आरपी की पहचान मेजर सिंह उर्फ अगंद पुत्र सतपाल सिंह उर्फ रिक्कु वासी नार सिंह कालौनी मालवा के रुप में हुई है ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई