डबवाली के सामान्य अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन एवं रेडियोलॉजिस्ट की मांग को छ: माह में पूरा करने का भी सिहाग को मिला ठोस आश्वासन

अल्ट्रासाउंड मशीन एवं रेडियोलॉजिस्ट में विलंब पर जिम्मेदार अधिकारियों पर
कार्यवाही करने का दिया भरोसा
Dabwali News शीतकालीन विधानसभा सत्र में हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग की मजबूत पैरवी के चलते डबवाली सामान्य अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में मनोरोग चिकित्सक की स्थाई नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है, इसके साथ ही डबवाली हेतु अल्ट्रासाउंड मशीन व रेडियोलॉजिस्ट की जल्द नियुक्ति का भी स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें ठोस आश्वासन के साथ-साथ मशीन में हुए विलंब के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही का भरोसा दिया है।प्रश्न काल के दौरान सिहाग ने प्रश्न किया कि डबवाली में नशा मुक्ति केंद्र को कब पुनः शुरू कर इसमें मनोरोग विशेषज्ञ नियुक्ति की जाएगी और डबवाली में अल्ट्रासाउंड मशीन एवं रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति कब होगी? इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि डबवाली में मनोरोग चिकित्सक की नियुक्ति कर दी गई है और नशा मुक्ति केंद्र सुचारू रूप से चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने अल्ट्रासाउंड मशीन और रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति के संदर्भ में जल्द नियुक्ति करने के लिए सिहाग को आश्वासत किया।
अमित सिहाग ने स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली और स्वास्थ्य मंत्री को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कि वर्ष 2020 में जब डबवाली से अल्ट्रासाउंड मशीन को अंबाला शिफ्ट कर दिया गया था तो नवंबर 2020 के विधानसभा सत्र में उन्होंने इस मांग को उनके समक्ष रखा था सिहाग ने मंत्री से कहा कि आपने तब छ:महीनों में मांग को पूरा करने के लिए मुझे आश्वासत किया था। विधायक यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने दो बार विभागीय एसीएस से मुलाकात की जिन्होंने जल्द मशीन देने के लिए मुझे आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में जब उन्होंने बजट सत्र के लिए फिर से सवाल लगाया तो स्वास्थ्य विभाग के डीजी का पत्र मिला कि जल्द पीपीपी मोड़ पर अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध करवा दी जायेगी।
विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री को आइना दिखाते हुए कहा कि आपके आश्वासन के 3 वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक डबवाली को अल्ट्रासाउंड मशीन और रेडियोलॉजिस्ट नहीं मिला है।सिहाग ने स्वास्थ्य मंत्री से सवाल किया कि क्या 14 वीं विधानसभा के इस शेष बचे हुए कार्यकाल के दौरान आपका वायदा पूरा होगा या केवल आश्वासन और तारीखपर तारीख ही मिलती रहेगी? जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक को आश्वासत किया कि आगामी छ: माह के भीतर डबवाली के सामान्य स्तर में अल्ट्रासाउंड मशीन और रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति कर दी जाएगी। मंत्री ने अल्ट्रासाउंड मशीन में हुए विलंब के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने का भरोसा भी दिलाया।
नशा मुक्ति केंद्र व मनोरोग चिकित्सक की नियुक्ति के सवाल पर आते हुए विधायक ने कहा कि जब से वो विधायक बने हैं तब से डबवाली में नशा मुक्ति केंद्र खोलने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि लगातार पैरवी करने के बाद वर्ष 2022 में डबवाली के सामान्य अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र खोला गया लेकिन मात्र दो महीने बाद उसे बंद कर दिया गया। विधायक ने कहा कि अब जब विधानसभा सत्र हेतु मैंने इस संदर्भ में सवाल लगाया तो सत्र शुरू होने से ठीक पहले खानापूर्ति करते हुए वहाँ केवल दो माह के लिए मनोरोग चिकित्सक की नियुक्ति कर दी जो की पर्याप्त नहीं है।उन्होंने कहा कि नशा छोड़ने के लिए मरीज को 5 से 6 महीने उपचार करवाना जरूरी होता है ऐसे में मनोरोग चिकित्सक की स्थाई नियुक्ति अति आवश्यक है।
अमित सिहाग ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग करते हुए कहा कि डबवाली के नशा मुक्ति केंद्र में मनोरोग चिकित्सक की स्थाई नियुक्ति की जाए और जब तक यहां स्थाई विशेषज्ञ नियुक्त नहीं होता तब तक डेपुटेशन पर भेजे गए विशेषज्ञ की डेपुटेशन अवधि को बढ़ाया जाए।सिहाग के तर्क को देखते हुए अनिल विज ने डेपुटेशन पर आए डॉक्टर की तुरंत प्रभाव से डबवाली के नशा मुक्ति केंद्र में स्थाई नियुक्ति हेतु सदन से घोषणा की।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई