एएनसी स्टाफ डबवाली टीम द्वारा एक पी.ओ. काबु
डबवाली दिसम्बर,18 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री राजेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली के एएनसी स्टाफ डबवाली की टीम ने एक पी.ओ.को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है ।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी एएनसी स्टाफ स.उप नि. सुरेश कुमार ने बतलाया कि पकड़े गए आरोपी पी.ओ.की पहचान रामआसरा पुत्र गुरमेल सिंह वासी मसीता के रूप में हुई है जो आरोपी पी.ओ. को अभियोग नम्बर 732/2023 धारा 174-A भा.द.स. थाना शहर डबवाली में गिरफतार किया है । इससे पहले आरोपी माननीय अदालत से एनआई एक्ट में पी.ओ. घोषीत था । आरोपी रामआसरा को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment