थाना शहर डबवाली में दर्ज सड़क दुर्घटना के एक पुराने मामले में आरोपी गिरफतार

डबवाली दिसम्बर 19 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक उप पुलिस अधीक्षक डबवाली राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर डबवाली की पुलिस ने सड़क दुर्घटना के एक पुराने मामले में एक आरोपी गिरफतार करने में सफलता हासील की है और दुर्घटना करने वाली गाडी को भी बरामद किया गया है ।इस सम्बन्ध में विस्तारपुर्वक प्रबन्धक अफसर उप नि. शलैन्द्र कुमार ने बताया कि दिनाकं 28.09.2023 को लक्ष्य जिन्दल पुत्र श्री सन्दीप जिन्दल वासी बिश्नोई मन्दिर के पिछ वार्ड न0 8 मंडी डबवाली के ब्यान पर आरोपी चालक द्वारा अपनी कार को तेज व लापरवाही से चलाकर स्कूटी मे टक्कर मारने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जो जांच के दौरान आरोपी कार चालक को गिरफतार किया गया है । गिरफतार किये गये चालक की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र सतनाम चन्द वासी चामल हाल एकता नगर डबवाली के रुप में हुई है । आरोपी सुखदेव के कब्जा से दुर्घटना करने वाली टाटा टियागो कार न. HR40 G 1997 को कब्जा पुलिस में लिया गया है ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई