जजपा नेता सर्वजीत मसीतां ने कहा- दुष्यंत चौटाला ने नव संकल्प रैली में उठाई गई मांग को पूरा किया

Dabwali News डबवाली: जननायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रदेशाध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां ने बताया कि डबवाली के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नव संकल्प रैली में उठाई गई मांग को पूरा करते हुए उपमंडल नागरिक अस्पताल में मनोरोग चिकित्सक तैनात करने का महत्वपूर्ण काम किया है।
उपमुख्यमंत्री द्वारा 8 दिसंबर को आयोजित नव संकल्प रैली में मसीतां ने यह मांग की थी कि अस्पताल में मनोरोग चिकित्सक की नियुक्ति से नशे की बीमारी से लड़ा जा सकेगा। उन्होंने नशे के कारण हुई मौतों के बारे में भी चिंता जताई और मनोरोग चिकित्सक की तत्काल नियुक्ति की मांग की थी।
इसके बाद, डबवाली उपमंडल में तैनात मनोरोग चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए आदेश जारी किए गए हैं, जो मसीतां की मांग का ही परिणाम है। मसीतां ने उपमंडल में हुई महत्वपूर्ण मांग को पूरा होने पर उपमुख्यमंत्री का आभार जताया।



No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई