डी.एस.पी.कालांवाली द्वारा गांव रोड़ी के स्कूल में बच्चो को खेलो के बारे में जागरुक किया

डबवाली दिसम्बर 18 ,पुलिस अधिक्षक डबवाली के निर्दशानुशार डी.एस.पी. कालांवाली श्री गुरदयाल सिंह द्वारा ग्रामीण बच्चों को खेलों के प्रति बढ़ावा देने व नशे को रोकने के लिए SHO रोड़ी उप निरीक्षक रामचन्द्र व अन्य पुलिस कर्मचारीयों के द्वारा गांव रोड़ी के स्कूल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पुलिस प्रशासन व ग्राम पंचायत के सहयोग से बच्चों व युवाओ को ग्राउंड में खेलों के बारे में बताया कि हमें सुबह जल्दी उठकर ग्राउंड में आना चाहिए कोई भी अपनी जिंदगी में एक गेम को चुने और उसे गेम को खेल की भावना से खेलना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए खेल से हमारी जिंदगी में बहुत फायदे होते हैं खेल से हमारा शरीर तंदुरुस्त रहता है खेल खेलने वाला खिलाड़ी कभी भी बुरी संगत की और ध्यान नहीं जाता और भविष्य में एक न एक दिन अपने मां-बाप वा गांव का नाम रोशन करता है ।
उप पुलिस अधीक्षक ने स्कूल में हाजिर युवाओ व बच्चो को कहा कि नशे से दूर रहकर शिक्षा तथा खेलों से नाता जोड़े तथा अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने मां-बाप के सपनों को साकार करें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा निर्देशानुसार अनुसार जिला भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जहां नशा के खिलाफ युवाओं को जागरूक किया जा रहा है, वहीं विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर उन्हे खेलों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि युवा गलत संगत का शिकार होकर नशे का शिकार न होने पाए । उन्होने स्कूलमें मौजुद युवाओ को नशे तथा साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूक किया और कहा कि युवा उज्जवल भारत का भविष्य है, इसलिए नशे से दूर रहे तथा अपने आसपास के लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें तथा कड़ी मेहनत कर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रयास करें।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई