झूठ बोलने व न्यूनतम स्तर की ब्यानबाजी की आदत से ग्रस्त जजपा नेता फिर निकले राजनीतिक पर्यटन पर :अमित सिहाग
Dabwali News
दिग्विजय चौटाला को एक राजनीतिक पर्यटक की संज्ञा देते हुए हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने कहा कि जिस क्षेत्र को उनके भतीजे अपना गृह क्षेत्र कहते हैं वहां वो अपने ऐशोआराम के जीवन से समय निकाल साल में केवल एक-दो बार हल्के की बेहतरी की बजाए भड़ास निकालने आते हैं।हाल ही में जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला द्वारा उनके संदर्भ में की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित सिहाग ने कहा कि हैरानगी इस बात की है कि जो परिवार चुनाव के अलावा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का हल करवाना तो दूर, कभी लोगों को मिलने में भी दिलचस्पी नहीं रखता और जिनके दर्शन ही दुर्लभ हैं, ऐसे लोग मुझ पर झूठे लांछन लगा रहे हैं।उन्होंने कहा की विदेशी दौरों, मनोरंजन व सत्ता की चकाचौंध से समय मिले और दिन के दस घंटे बिना कुछ खाए पिए आमजन को समय देने की क्षमता हो, तो जजपा नेता मेरे एक दिन के डबवाली हल्के के दौरे पर साथ चलें तो मेरी कार्यशैली व सक्रियता को लेकर उनका भुलेखा दूर हो जाएगा।
विधायक ने चुनोती देते हुए कहा कि मेरे विपक्ष में रहते हुए पिछले 4 साल के कार्यकाल तथा मेरे पिता डॉ केवी सिंह द्वारा विधायक न होते हुए भी हल्के के करवाए गए कामों की तुलना में जजपा नेता सत्ता के 4 साल तथा अपने शाही परिवार के विधायकों के 10 सालों में करवाए कामों का लेखा-जोखा सामने रखें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उनसे पहले रहे डबवाली के विधायक विधानसभा में जनता की आवाज बनना तो दूर, विधानसभा में जाने की इच्छा ही नहीं रखते थे जबकि वर्ष 2019 में मेरे विधायक बनने के बाद डबवाली की जनता को पहली बार पता चला है कि विधायक की भूमिका क्या होती है।
सिहाग ने कहा कि उनके डबवाली हलके के लिए समर्पण का ही नतीजा है कि डबवाली पुलिस जिला बना, उप मंडल स्तर पर पहला ब्लड बैंक बना, अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हुई,29 करोड रुपए की लागत से डबवाली शहर की पेयजल व सीवरेज व्यवस्था का सुधारीकरण हो रहा है, हल्के की तकरीबन सभी नहरें आरसीसी हो गई हैं,अनेक सड़कों, खालों व राजकनाल नहर के पुलों का पुनः निर्माण संभव हो पाया है।
दिग्विजय चौटाला द्वारा विधायक के निवास स्थान पर की गई टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक ने कहा कि जो लोग जनता को गुमराह कर सत्ता की चाबी से अपनी तिजोरियां भर, डबवाली में रातों रात पांच-पांच फार्म हाउस बनाने में मशरूफ हों,ऐसे लोग अपने हल्के के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं दिलवाने हेतु निरंतर प्रयासरत विधायक के निजी सुख और सुविधाओं से ऊपर नागरिकों के प्रति समर्पण भाव को नहीं समझ पाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी महलों में रहने वाले मेरे भतीजे को मेरे निवास के बारे में इतनी जिज्ञासा है तो वह डबवाली में अपने अगले पर्यटन टूर के दौरान मेरे निवास पर आकर अपनी जिज्ञासा शांत कर सकते हैं।
चुटकी लेते हुए अमित सिहाग ने दिग्विजय चौटाला से उनके माता-पिता के बतौर 10 साल विधायक रहते हुए घर, दफ्तर का पता तथा आमजन से मिलने के समय की जानकारी सांझी करने को कहा।उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे इन नेताओं द्वारा अपने काम का ब्यौरा देने की बजाय इस तरह की बयानबाजी उनकी विफलता व जनता द्वारा नकारे जाने का सूचक है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलने की आदत से ग्रस्त जेजेपी के नेताओं ने सत्ता के सुख के लिए जहां पहले ठगबंधन सरकार बनवा जनता के विश्वास को ठगा उसके बाद सत्ता में आने पर किसान, कर्मचारी, युवाओं और बेरोजगारों से वायदा खिलाफी की। उन्होंने कहा कि जनता के सामने पर्दाफाश होने और नकारे जाने पर इस तरह की बयानबाजी से आए दिन जजपा नेता अपने चाल,चरित्र व चेहरे को फिर उजागर कर रहे हैं।
सिहाग ने जेजीपी नेता को ओछी बयान बाजी व निम्न स्तर की राजनीति से ऊपर उठकर,डबवाली व हरियाणा की बेहतरी के लिए काम करने की नसीहत दी।
No comments:
Post a Comment