सीआईई ए कालांवाली ने नशे के साथ एक नौजवान को किया काबू
डबवाली, 6 दिसम्बर: पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के नेतृत्व में और उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री गुरदयाल सिंह के दिशा-निर्देशानुसार जिला डबवाली की सीआईई ए कालांवाली पुलिस टीम ने ओढां से एक नौजवान को 10 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित काबू कर लिया।सीआईई ए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम रोहित है जो बिहारी लाल के पुत्र हैं और वह गांव ओढां जिला सिरसा के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ थाना ओढां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है।राजपाल ने बताया कि नशाखोरी के संबंध में एक टीम ने पीर खाना कालांवाली रोड गांव ओढां के पास मौजूद थे, जहां रोहित को गिरफ्तार किया गया और उनकी जेब में पारदर्शी पन्नी में 10 ग्राम हेरोइन मिली।आरोपी युवक को अदालत में पेश किया जाएगा और उनके खिलाफ और भी जुड़े लोगों की जांच की जाएगी।
No comments:
Post a Comment