प्रदेश में सभी रेलवे अंडरपास के ऊपर लगेंगे शेड - डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

Dabwali News चंडीगढ़, 15 दिसंबर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश में सभी रेलवे अंडरपास पर लोक निर्माण विभाग द्वारा शेड लगाए जाएंगे, सरकार द्वारा इसकी पॉलिसी बना दी गई है।
उन्होंने बताया कि करनाल और जींद जिला में ये शेड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वे शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे। बरोदा क्षेत्र संबंधित अंडरपास के बारे जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि ये अंडरपास भारतीय रेलवे के हैं। उन्होंने बताया कि गांव भैंसवाल खुर्द से गांव माहरा तक मार्ग पर शेड उपलब्ध कराने का कार्य प्रगति पर है जबकि बचे छह अंडरपास बनाने का कार्य वर्ष 2023-24 में प्रस्तावित किया गया है और अधिकारिक मंजूरी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई