थाना रोड़ी पुलिस द्वारा एक पी. ओ. काबू
Dabwali News डबवाली दिसम्बर 06 पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार (अपराध) के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना रोड़ी पुलिस द्वारा एक पी ओ को काबू करने में सफलता हासिल की है ।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रबन्धक थाना रोड़ी उप नि. रामचन्द्र ने बतलाया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान अग्रेंज सिंह उर्फ काला पुत्र लीला सिंह वासी थिराज के रूप मे हुई है । आरोपी पी.ओ. अग्रेंज सिंह को मुकदमा न.163/2023 धारा 174-ए भा.द.स. में गिरफतार किया गया । आरोपी. पी.ओ. इससे पहले माननीय अदालत के आदेशानुसार मुकमदा न.50/2020 एक्साईज एक्ट में पी.ओ. घोषित किया गया था । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment