थाना शहर डबवाली पुलिस द्वारा रास्ता रोककर मार पीटाई करने व जान से मारने की धमकी देने में एक को किया गिरफतार
डबवाली दिसम्बर 19 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री राजेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित/भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर डबवाली पुलिस ने रास्ता रोककर मार पीटाई करने व जान से मारने की धमकी देने के एक मामले एक व्यकित को गिरफतार तस्वर किया गया है ।इस सम्बन्ध में प्रबन्धक अफसर थाना शहर डबवाली उप नि. शैलेन्द्र कुमार ने बतलाया कि दिनांक 29.11.2023 को राजेन्द्र पाल सिह @ काला S/O स. भरतसिंह वासी गांव पत्तो हीरा सिंह थाना निहाल सिंह वाला जिला मोगा के ब्यान पर विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान आरोपी सतविन्द्र पुत्र बलकरण सिंह वासी डबवालीको गिरफतार तस्वर किया गया है ।
No comments:
Post a Comment