पी.ओ स्टाफ डबवाली द्वारा पी.ओ काबू
डबवाली दिसम्बर 05 पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार (क्राईम ) के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पी.ओ स्टाफ डबवाली टीम ने एक पी.ओ.को काबू करने में सफलता हासिल की है इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पी ओ स्टाफ प्रभारी ने बतलाया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान विजयपाल सिंह पुत्र मनी राम वासी गंगा के रूप में हुई है आरोपी पी.ओ. को अभियोग नम्बर 380/2022 धारा 174-A भा.द.स. थाना शहर डबवाली में गिरफतार किया गया है आरोपी पी.ओ. इससे पहले माननीय अदालत से एनएसीटी में पी.ओ. घोषित था । आऱोपी को पेश अदालत किया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment