जब तक हमारा मन तनाव मुक्त नही होगा तब तक हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाएंगे: स्वामी गुनातीत
Dabwali News डबवाली-आर्ट ऑफ लिविंग परिवार डबवाली द्वारा किलियांवाली क्षेत्र के एक निजी पैलेस में एडवांस कोर्स शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का लाभ 71 साधक उठा रहे हैं। शुक्रवार को शिविर के दूसरे दिन आर्ट ऑफ लिविंग बैंगलोर आश्रम से आए स्वामी गुनातीत ने साधकों को मौन साधाना करवाई।इस अवसर पर स्वामी गुनातीत ने बताया की जब तक हमारा मन तनाव मुक्त नही होगा तब तक हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी ने अलग-अलग तरह के कोर्सेस तैयार किए हैं जिनमे एडवांस कोर्स यानि मौन शिविर का बहुत ही अधिक महत्व है। जिस तरह दिवाली पर हम घर की सफ़ाई करते है ठीक वैसे ही एडवांस कोर्स में मन की सफाई होती है उन्होंने बताया कि मानसिक और आध्यात्मिक नवीनीकरण के लिए, अपनी उर्जा और ध्यान को बाहरी आकर्षण से स्वेच्छा से हटाने के लिए मौन के मार्ग का अभ्यास भिन्न-भिन्न परंपराओं में कई सदियों से होता रहा है। अपने सामान्यत: सक्रिय रहने वाले मन को स्थिरता की और ले जाने के लिए विशेष रूप से बनाई गई आर्ट ऑफ लिविंग की विभिन्न प्रक्रियाओं में भाग लेने से साधक को असाधारण शांति व नवीन जीवन शक्ति का अनुभव होता है, जो बाद में हमारे प्रतिदिन के जीवन का हिस्सा बन जाती है।
No comments:
Post a Comment