गांव मटदादू मेरा अपना गांव, मट्टदादू से मेरा पारिवारिक रिश्ता: दिग्विजय चौटाला
Dabwali News
जन नायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि गांव मटदादू से मेरा पारिवारिक रिश्ता है और इस गांव ने सदैव जेजेपी परिवार को नई राजनीतिक ताकत दी है |वे मंगलवार को डबवाली हलके के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को आगामी 8 दिसंबर को डबवाली में जेजेपी की सिरसा लोकसभा क्षेत्र की नव संकल्प रैली का न्यौता दे रहे थे | इस दौरान गांव मटदादू में युवा जेजेपी के जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू ने अन्य साहियोगियों के साथ पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया | जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने ग्रामीणों को 8 दिसंबर को डबवाली में होने वाली रैली का न्यौता देते हुए कहा कि जेजेपी की और से इस दिन पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्व: सरदार प्रकाश सिंह बादल की विशालकाय प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा | दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वर्तमान में इस हलके से कांग्रेस के विधायक हैं जिन्होंने कभी भी यहां कि जनता की सुध नहीं ली | उन्होंने कहा कि कहने को तो भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल उनके चाचा हैं मगर हर कार्य में कमीशनखोरी में उनका नाम आता है | जेजेपी नेता ने कहा कि इलाके के चहुंमुखी विकास के लिए यह ज़रूरी है कि जेजेपी का ही प्रतिनिधि यहाँ विधायक बने | उन्होंने कहा कि उनके पिता डॉ. अजय सिंह चौटाला व माता नैना सिंह चौटाला ने जब जब भी डबवाली हलके का प्रतिनिधित्व किया तब तब इलाके का चौतरफा विकास हुआ | उन्होंने कहा कि मटदादू गांव के ग्रामीण बहुत समझदार हैं | दिग्विजय चौटाला ने आह्वान किया कि सिरसा जिले के साथ- साथ पूरे हरियाणा के विकास के लिए ज़रूरी है कि वे दुष्यंत चौटाला को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं | इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की अनेक समस्याएं भी सुनी और उनका मौके पर ही समाधान किया | कार्यक्रम के दौरान गांव के अनेक गणमान्य लोगों के साथ पार्टी के भी अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे |
No comments:
Post a Comment