डबवाली पुलिस ने सट्टा खाईवाल पर दबिश, 5200/- रुपए के साथ किया काबू
डबवाली, 30 जनवरी: पुलिस अधीक्षक डबवाली और उप पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में, सार्वजनिक स्थलों पर जुआ खेलने और सट्टा खाईवाली करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, डबवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को 5200/- रुपए की राशि सहित सट्टा खाईवाली करते हुए काबू में लिया है।इस मामले में, प्रभारी एएनसी स्टाफ डबवाली सहायक सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी का नाम दिनेश कुमार है, जिसे पवन कुमार वासी देशुजोधा के नाम से भी जाना जाता है। साहक सब इंस्पेक्टर दलबीर सिंह के नेतृत्व में गस्त पड़ताल के दौरान, सूचना मिली कि एक व्यक्ति सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाईवाली कर रहा है। इसके बाद, पुलिस ने दबिश देकर उक्त व्यक्ति को 5200/- रुपए की राशि के साथ काबू किया।आरोपी के खिलाफ डबवाली शहर पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment