जन्डवाला जाटान गाँव से सीआईए डबवाली ने 8 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशेबाज को किया काबू
डबवाली, 30 जनवरी: सुमेर सिंह पुलिस अधीक्षक और राजेन्द्र कुमार (मुख्यालय) उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में, नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान के दौरान, सीआईए डबवाली पुलिस ने जन्डवाला जाटान गाँव से एक व्यक्ति को 8 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ काबू में लिया।इस मामले में, सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम सतपाल है, जिसे बकरा पुत्र निक्का के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति के खिलाफ औंढा पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया है और जांच शुरु की गई है।सीआईए डबवाली पुलिस टीम के एसआई राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने जन्डवाला जाटान में मोजुद होकर संबंधित व्यक्ति की गिरफ्तारी को संदर्भित किया। इसमें उन्होंने बताया कि साथी कर्मचारीयों की सहायता से एक व्यक्ति की शक की बिना, तालाशी लेते हुए 8 ग्राम हेरोइन बरामद की गई हैं।
आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेने का निर्णय लिया जाएगा, और इस नेटवर्क (चिट्टा) हेरोइन से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment