थाना कालांवाली पुलिस द्वारा 9 ग्राम हिरोइन (चिट्टा) के साथ एक नौजवान युवक को कार सहित काबू किया
डबवाली जनवरी, 04 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री गुरदयाल सिंह के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए थाना कालांवाली पुलिस टीम ने गाँव देशुमलकाना से एक नौजवान युवक को 9 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) व कार सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी थाना कालांवाली उप नि. रामफल ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान जगदीप सिंह पुत्र गमदुर सिंह वासी खोखर जिला भटिन्डा के रुप में हुई है और बताया कि ASI चन्दन सिंह के नेतृत्व में एक टीम गस्त पड़ताल अपराध नशाखोरी के सम्बन्ध में गाँव देशुमलकाना मौजुद थी जो चन्दन सिंह द्वारा शक की बिनाह पर साथी कर्मचारीयों की सहायता से एक कार की तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से हैरोईन बरामद हुई । पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई है और पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर हैरोईन (चिट्टा) तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment