अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा प्रकाशित कैलेंडर का उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने किया विमोचन
डबवाली-अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला के सानिध्य में संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिरसा के उपायुक्त पार्थ गुप्ता से उनके कार्यालय में भेंट कर उन्हें नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं देते हुए गुलदस्ते भेंट किए।
उपायुक्त ने संस्था द्वारा प्रकाशित वर्ष-2024 के कैलेंडर का विमोचन करते हुए कहा कि संस्था को अपनी गतिविधियों के साथ-साथ प्रत्येक जरुरतमंद व्यक्ति की समय-समय पर हर संभव सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल एवं गर्म कपड़े देकर उनकी मदद करें। प्रतिनिधमंडल में संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक सदस्य शाम लाल जिंदल गंगा, राकेश बांसल, सुधीर बांसल, बलजिंद्र बांसल एवं सोमनाथ शामिल थे।
संस्था के राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने उपायुक्त को संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा डबवाली में शहीदी चौक की स्थापना, स्वतंत्रता सेनानी पार्क में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं लेखक डा. इंद्रचंद्र शास्त्री की प्रतिमा स्थापित करने के साथ-साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चौक का सौंदर्यकरण करने के उपरांत यहां पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों के नाम लिखवाए गए हैं। जिनसे समाज को उनके जीवन से राष्ट भक्ति की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि संस्था के सभी सदस्य गर्मी एवं सर्दी के मौसम में जरुरतमंद व्यक्तियों की जरुरत के मुताबिक सहायता करते हैं। सिंगला ने बताया कि संस्था द्वारा प्रति वर्ष संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उतीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को फाइनल परीक्षा की तैयारी के लिए एक-एक लाख रुपए की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। शाम लाल जिंदल ने बताया कि उन्होंने पौधारोपण, गौपालकों के लिए जूते जुराबें एवं गर्म कपड़े ही नहीं बल्कि शिक्षा ग्रहण कर रहे समाज के जरुरतमंद छात्रों को समय समय पर आर्थिक सहायता प्रदान कर उन द्वारा निधार्रित किए गए लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद की है। उपायुक्त ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

No comments:
Post a Comment