डॉ. केवी सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस का मजबूत हो रहा है दामन
डबवाली, 25 जनवरी: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. केवी सिंह के नेतृत्व में हल्का डबवाली में पार्टी को मिली मजबूती के बाद, विभिन्न परिवारों ने कांग्रेस का साथ जताया है। मौजगढ़ तथा लंबी गांव के परिवारों ने कांग्रेस पार्टी के दामन में जुटकर विभिन्न पार्टियों को छोड़ कांग्रेस का समर्थन दिखाया है। डॉ. केवी सिंह ने इस अवसर पर बताया कि पार्टी में शामिल हुए सभी परिवारों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में जेजेपी, भाजपा गठबंधन सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान है और कांग्रेस पार्टी को इस सरकार के विकल्प के रूप में देखा रहा है।
डॉ. सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर हरियाणा में 6,000 रुपए प्रतिमाह बुढ़ापा पेंशन देने के साथ-साथ 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 300 यूनिट फ्री बिजली, जरूरतमंद परिवारों को 100 गज के प्लॉट में 3 लाख रुपए की लागत से मकान बनाकर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आमजन के लिए परेशानी का सबब बन चुकी फैमिली आईडी को कांग्रेस राज बनते ही रद्द किया जाएगा, इसके साथ ही मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को भी बंद किया जाएगा।
डॉ. केवी सिंह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों की फसल को एमएसपी पर खरीदा जाएगा तथा हर वर्ग का ध्यान रखते हुए जनहित ऐसी फैसले लिए जाएंगे और हरियाणा फिर से खुशहाली की तरफ अग्रसर होगा।
No comments:
Post a Comment