थाना सदर डबवाली ने लड़ाई झगड़ा के दो पुराने मामलों में 7 आरोपीयों को गिरफ्तार किया

डबवाली, 24 जनवरी: थाना सदर डबवाली पुलिस ने लड़ाई झगड़ा के दो पुराने मामलों में 7 आरोपीयों को गिरफ्तार कर पेश किया अदालत में। पुलिस अधीक्षक डबवाली और उप-पुलिस अधीक्षक (क्राईम) के नेतृत्व में विभिन्न मामलों में वांछित/भगौड़ों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, पुलिस ने यह कार्रवाई की।थाना सदर डबवाली पुलिस प्रभारी ने बताया कि इस अभियान के तहत, 10 सितंबर 2023 को सन्नी S/o बलवीर चन्द को खुईया मलकाना के ब्यान पर मार पिटाई करने के मामले में छह आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें जमानत पर रिहा किया गया है। इन आरोपीयों की पहचान एलीशा उर्फ निशु, रजत, गुरमीत, सुखचैन सिंह, गुरतेज सिंह उर्फ सज्जन और जगजीत कुमार उर्फ जग्गी हैं, जो खुईया मलकाना के वासी हैं।इसी तरह, एक अन्य मामले में, 24 अक्टूबर 2023 को अजय कुमार पुत्र रघुबीर सिंह को गांव मसीतावाली हैंड हाल सैल्जमैन शराब ठेखा अबूबशहर के ब्यान पर शराब के साथ हुई बातचीत पर मार पिटाई के मामले में आरोपी अक्षय कुमार पुत्र नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई