गांधी जी की महानता के कारण भारतीय करंसी पर प्रकाशित किया जा रहा है उनका चित्र: आचार्य
डबवाली-- महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय गांधी चौक में शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला के सानिध्य में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में बोलते हुए शिक्षाविद् आचार्य रमेश सचदेवा ने कहा कि गांधी जी ने सदैव सत्य एवं अहिंसा का मार्ग दिखाया। वह एक ऐसे महान देश भक्त हुए हैं जिनका चित्र आज भी भारतीय करंसी पर प्रकाशित किया जा रहा है। हमें उन द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प करना चाहिए। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।आल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के स्थानीय अध्यक्ष परमजीत कोचर ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी का अहम योगदान रहा जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। यही कारण है कि स्कूली पाठ्यक्रम में उनकी जीवनी को शामिल किया गया है। युवा पीढ़ी को उनके राष्ट्र प्रेम एवं उन द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर एपेक्स क्लब के प्रतिनिधि सुभाष मैहता, अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग धुनिकां, दूरभाष विभाग से रिटायर्ड अधिकारी प्यारे लाल सेठी, युवा रक्तदान सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष हरदेव गोरखी, श्री अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष बलजिंद्र बांसल, श्री वैष्णो माता मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष तरसेम गर्ग, हेम राज जिंदल, राकेश जिंदल, डा. प्रेम गोयल, रेलवे सलाहकार कमेटी के सदस्य सुरेश मित्तल, रिटायर्ड प्रिंसिपल सोमप्रकाश शर्मा, पुनीत धमीजा सहित सभी ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
No comments:
Post a Comment