मादक पदार्थ अधिनियम के एक पुराने मामले में असल तस्कर को किया काबू

डबवाली जनवरी, 04 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे नशा तसकरो के खिलाफ विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की चौंकी चौटाला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के एक पुराने मामले में असल तस्कर को काबू करने में की सफलता हासील ।इस सम्बन्ध में प्रभारी चौटाला चौकी सहायक उप नि. जयबीर सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान सुभाष चन्द्र उर्फ पोकर पुत्र सही राम वासी चौटाला के रुप में हुई है । उन्होने बताया कि अभियोग न.271 दिनाकं 11.07.2023 धारा एनडीपीएस एक्ट में आरोपी हरदेव उर्फ जगा सिंह वासी सरदुलेवाला से 7 किलो 350 ग्राम डोडा चुरा पोस्त मिलने पर गिरफतार किया गया था जो गिरफतार शुद्वा आरोपी हरदेव सिंह की निशानदेही पर ही आऱोपी सुभाष उक्त को गिरफतार किया गया है । आरोपी को पेश अदालत किया जायेगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई