सीआईए कालांवाली ने अवैध अस्ला धारकों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई लाखों रूपयों के तीन अवैध अस्ले बरामद
डबवाली, 24 जनवरी: सीआईए कालांवाली ने अवैध अस्ला धारकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और लाखों रूपयों के तीन अवैध अस्लों को बरामद किया है। इस ऑपरेशन के तहत, पुलिस ने 455 बोर सिक्सर, 32 बोर पिस्टल, दो कारतूस, 315 बोर देसी कट्टा, और एक खाली खोल वाली गाड़ी XUV महिन्द्रा के साथ तीन नौजवानों को काबू में किया है।पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह और उप-पुलिस अधीक्षक श्री गुरदयाल सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में, सीआईए कालांवाली ने यह सफलता प्राप्त की है। आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी, लखविन्द्र सिंह उर्फ लखी, गुरप्रीत सिंह उर्फ जग्गु को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से एक नाबालिग भी शामिल है।सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि यह ऑपरेशन तीन अलग-अलग टीमों द्वारा कार्रवाई किया गया, जिसमें हाई-वॉल्टेज बोर सिक्सर, पिस्टल, दो कारतूस, देसी कट्टा, और एक खाली खोल वाली गाड़ी XUV महिन्द्रा शामिल थी।इस अभियान के बाद, आरोपीयों के खिलाफ थाना में अभियोग दर्ज किया गया है और उन्हें अदालत में पेश करके उनकी जांच शुरु की जाएगी। इस दौरान, और अवैध अस्ला तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment