थाना कालांवाली पुलिस की कार्रवाई: मादक पदार्थ अधिनियम के उल्लंघन में अरेस्ट, आरोपी जेल में भेजा
डबवाली, 24 जनवरी: पुलिस अधीक्षक श्री डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार, और उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री गुरदयाल सिंह के नेतृत्व में, कालांवाली पुलिस ने एक मामले में मादक पदार्थ अधिनियम के उल्लंघन में आरोपी को काबू करने में सफलता प्राप्त की है।प्रभारी उप निरीक्षक रामफल ने बताया कि आरोपी का नाम राजेश है, जिनका उपनाम 'मुन्ना' है। राजेश वार्ड नंबर 04, मण्डी कालांवाली में वास करता है।
उन्होंने बताया कि धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी धर्मबीर उर्फ धर्मा, पुत्र पृथ्वी पाल उर्फ पिरथा, पुत्र तेजा सिंह, वार्ड नंबर 15, गुरूद्वारा बस्ती मंण्डी कालांवाली के पास 35 ग्राम 15 मिली ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के बराबर आरोपी गिरफ्तार किया गया था।आरोपी राजेश उर्फ मुन्ना को पहले ही गिरफ्तार धर्मबीर की निशानदेही पर हुआ था और उसे अदालत में पेश किया गया है। आदेशानुसार, उसे बंद जेल सिरसा में कैरियर के लिए भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment