डिप्टी सीएम ने स्वीकृत किए करोड़ों रुपए डबवाली की सड़कों के लिए

डबवाली: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने डबवाली के सड़कों की मरम्मत और नई व्यवस्था की स्वीकृति दी है। इस कदम का आदान-प्रदान उनके प्रयासों और जेजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के आग्रह पर हुआ है।

जेजेपी के युवा जिलाध्यक्ष की आभारी भावना


सिरसा के डबवाली जिले में, जेजेपी के युवा जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू ने इस समर्थन और स्वीकृति के मौके पर अपनी आभारी भावनाएं जताईं। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस क्षेत्र के विकास के लिए 25 करोड़ 5 लाख 8 हजार रुपए की राशि को स्वीकृति दी है।

सड़कों का पुनर्निर्माण योजना

रणदीप सिंह मटदादू ने बताया कि उपमुख्यमंत्री द्वारा मंजूर की गई सड़कों की मरम्मत और नई व्यवस्था की जाएगी। इसमें पन्नीवाला मोरिकां से देसूजोधा, डबवाली कालांवाली रोड से हैबुआना रोड तक, पाना से मिठड़ी, जोगेवाला से फुल्लों, पन्नीवाला मोरिकां से चक रुलदूसिंहवाला व ओढां से घुकांवाली तक की सड़कें शामिल हैं।

डबवाली के युवा जेजेपी जिलाध्यक्ष की शुक्रानुभूति

रणदीप सिंह मटदादू ने उपमुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला का आभार व्यक्त किया और उनके इस प्रयास को सराहा। उन्होंने आशा जताई कि इन सड़कों के पुनर्निर्माण से उक्त क्षेत्रों में यातायात सुगम होगा

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई