फल मेले में कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल करेंगे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

डबवाली 24 जनवरी: आने वाले दिनों में फल उत्कृष्टता केंद्र मांगेआना में आयोजित होने वाले 6वें फल मेले की तैयारी शुरू हो गई है। उद्यान विभाग द्वारा आयोजित इस मेले में, 25 जनवरी को हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
फल उत्कृष्टता केंद्र मांगेआना के उप निदेशक सत्यवीर शर्मा ने बताया कि मेले में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, उद्यान हरियाणा के महानिदेशक राजनारायण कौशिक सहित विभागीय उच्च अधिकारी भी शिरकत करेंगे। इस एक्सपो में जिला सिरसा, फतेहाबाद व हिसार के साथ-साथ प्रदेशभर से लगभग 3000 से अधिक किसान भाग लेंगे।एक्सपो के दौरान तकनीकी सत्र में केंद्र पर कार्यरत व विभागीय अधिकारियों द्वारा किसानों को केंद्र पर स्थापित विभिन्न फलदार फसलों के बाग के प्रदर्शन प्लांटस, उच्च हरित गृह में सॉइल लेस मीडिया में हाइब्रिड सब्जियों के उत्पादन, संरक्षित नेट हाउस में पौधों को तैयार करने की विधि, विभिन्न अंतराल, रिज व फलैट विधि द्वारा पौधारोपण, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली द्वारा सिंचाई, खाद देने बारे व उद्यान विभाग द्वारा किसानों के हितों में चलाई जा रही सभी विभागीय स्कीमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।एक्सपो के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र सिरसा एवं चौधरी चरण सिंह, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के वैज्ञानिकों द्वारा भी किसानों को लगभग सभी प्रकार के फलदार पौधों व सब्जियों के उत्पादन व बीमारियों एवं उनकी रोकथाम तथा प्राकृतिक खेती के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।
दो दिवसीय एक्सपो में विभिन्न विभागों तथा फर्मों द्वारा अपने-अपने उत्पाद से संबंधित स्टाले भी लगाई जाएगी। एक्सपो के दौरान किसानों को किन्नौ रत्न व किन्नौ सम्मान पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक किसानों का पंजीकरण करवाया जाएगा। साढे 10 बजे से एक बजे तक तकनीकी सत्र चलेगा तथा इसके उपरांत दोपहर 2 बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत केंद्र भ्रमण व प्रदर्शनी अवलोकन किया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई