विधायक अमित सिहाग के प्रस्ताव पर सरकार ने मंजूरी दी, 7.64 करोड़ रुपए से तीन अहम सड़कों का मजबूतीकरण
डबवाली : विधायक अमित सिहाग के प्रस्ताव पर सरकार ने तीन अहम सड़कों को मजबूतीकरण के लिए 7.64 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी दी है। इससे पहले भी विधायक अमित सिहाग ने करीब 18 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली विभिन्न सड़कों को मंजूर करवा चुके हैं।
विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण की घोषणा
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक के प्रस्ताव पर 25 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण करने की घोषणा के तहत, आज हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसका मकसद सड़कों को मजबूत बनाकर यातायात को सुगम बनाना है।
विधायक का आभार व्यक्ति
विधायक अमित सिहाग ने सरकार को इस सड़क मंजूरी देने के लिए आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि इन सड़कों के पुनर्निर्माण से आमजन को लाभ होगा।
पुनःनिर्माण हेतु मंजूर हुई सड़कें और इनकी लागत:गांव पन्नीवाला मोरिका से देसूजोधा तक, लागत: 2.67 करोड़
डबवाली कालावाली रोड से हैबुआना गांव तक, लागत: 1.35 करोड़
गांव पाना से मिठड़ी तक, लागत: 3.63 करोड़
इससे पहले मंजूरी पाने वाली सड़कें:17.50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली विभिन्न सड़कें
करीब 7.64 लाख रुपए की लागत से बनने वाली तीन अन्य सड़कें
No comments:
Post a Comment