भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में "महावारी स्वच्छता विषय" पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन


भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में "महावारी स्वच्छता विषय" पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

आज दिनांक 1 फरवरी, 2024 को कॉलोनी रोड स्थित भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ सुमन छाबड़ा की देखरेख में "महावारी स्वच्छता विषय" पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पूनम गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि माहवारी स्वास्थ्य न केवल व्यक्तिगत स्वच्छता का विषय है, बल्कि एक सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दा भी है, जिस पर सरकारों, नागरिक समाज और व्यक्तियों की ओर से तत्काल ध्यान देने एवं कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ सुमन छाबड़ा ने बताया कि खराब माहवारी स्वास्थ्य से संक्रमण, जलन, डर्मेटाइटिस, pH संतुलन में बदलाव और सर्वाइकल कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। यह पूर्वाग्रह एवं संकोच के कारण तनाव, दुश्चिंता और स्वाभिमान में कमी उत्पन्न कर मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है। इसके लिए जागरूकता अभियान की आवश्यकता है और इस कड़ी में महाविद्यालय में समय-समय पर महिला प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है। आज इस विषय पर प्रतियोगी छात्राओं ने पोस्टर बनाकर "जागरूकता कार्यशाला" में महावारी स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी से बीएड प्रथम व बीएड द्वितीय वर्ष की सभी छात्राओं को अवगत करवाया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की सदस्य सुश्री अंजू बाला ने छात्राओं के द्वारा बनाए गए पोस्टर्स का महत्व सभी छात्राओं समझाया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 25 छात्राओं ने महावारी सुरक्षा जानकारी से संबंधित उत्कृष्ट पोस्टर बनाए। निर्णायक की भूमिका महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पूनम गुप्ता ने निभाई। इस प्रतियोगिता बी एड द्वित्य वर्ष की छात्रा अलीशा व् परमेश्वरी प्रथम स्थान पर, बी एड प्रथम वर्ष अर्पिता द्वित्य स्थान पर, बीएड द्वित्य वर्ष की कमलजीत और प्रथम वर्ष की संदीप कौर तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर महाविद्यालय में सभी स्टाफ सदास्य उपस्थित रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई